लखनऊ से प्रसारित भारत समाचार न्यूज चैनल के ललितपुर जिले के रिपोर्टर संजीव नामदेव ने अपने जिले के डीएम, सीएमओ और सीएमएस के खिलाफ लिखित तहरीर कोतवाली में दी है. इसमें विस्तार से बताया गया है कि किस तरह डीएम, सीएमओ और सीएमएस उन्हें खबर चलाने के कारण धमका रहे हैं, उत्पीड़ित कर रहे हैं.
भारत समाचार चैनल का प्रबंधन भी अपने रिपोर्टर के साथ खड़ा है. चैनल के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा ने ट्वीट किया है- ”ललितपुर प्रशासन को हजम नहीं हो रही सच्चाई, @bstvlive के जिला संवाददाता को फर्जी केस में फंसाने को लेकर दी जा रही धमकियां, किया जा रहा पत्रकार का उत्पीड़न, चौथे स्तंभ पर हमला बर्दास्त नहीं, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया कुछ करे, DM, CMO सहित कई अधिकरी दिलवा रहे धमकी।”
भारत समाचार चैनल के स्टेट हेड वीरेंद्र सिंह कहते हैं- ”मेरे रिपोर्टर ने तहरीर दे दी है।डीएम और सीएमएस के ख़िलाफ़। पुलिस अभी मुक़दमा दर्ज नहीं कर रही है।अगर डीएम योगेश शुक्ला पर उत्पीडन का मुक़दमा दर्ज नहीं हुआ तो 156/3 में मेरा रिपोर्टर कोर्ट जायेगा और FIR लिखायेगा। डीएम पद का दुरूपयोग करके मीडिया की आवाज़ दबाने की कोशिश कामयाब नहीं होगी।”
देखें तहरीर-