हिन्दुस्तान टाइम्स के प्रधान संपादक पद से संजॉय नारायण ने इस्तीफा दे दिया है. वे 2008 में प्रधान संपादक बने थे. इसके पहले वे ‘बिजनेस टुडे’ में संपादक थे. उधर, श्रवण गर्ग ने बिजनेस वर्ल्ड ग्रुप के साथ नई पारी की शुरुआत की है. उन्हें सलाहकार संपादक बनाया गया है. श्रवण गर्ग ‘दैनिक भास्कर’ और ‘नईदुनिया’ जैसे अखबारों के प्रधान संपादक रह चुके हैं. हाल फिलहाल वह ‘फ्री प्रेस जर्नल ग्रुप’ में प्रधान संपादक थे.
जी बिजनेस से सूचना है कि अमीष देवगन ने 14 साल बाद संस्थान को अलविदा कह दिया है. देवगन जी बिजनेस में प्राइम टाइम एंकर और चीफ एडिटर थे. देवगन ने करियर की शुरुआत साल 2002 में दिल्ली में ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ के साथ की और इसके बाद साल 2002 में ही वे जी न्यूज से जुड़ गए. इसी मीडिया ग्रुप के साथ रहते हुए वे उसके नए चैनल जी बिजनेस में साल 2005 में बतौर एंकर शामिल हो गए.