सीइओ पद से हटाए गए रवि कपूर… सरकारी मकान भी एक महीने में ख़ाली करने के आदेश… देखें ट्रांसफर ऑर्डर की कॉपी…

सूत्रों का कहना है कि रवि कपूर जिन उम्मीदों पर सीइओ बनाए गए थे उन पर खरे नहीं उतरे। चैनल का नौकरशाहों का अड्डा बना दिया गया है। बड़े पैमाने पर पत्रकारों की छँटनी की गई। ट्रेनी भर्ती के नाम पर अफ़सरों के बच्चों को चैनल में घुसाने की साज़िश की गई। कुल मिलाकर संसद टीवी को ऐसा निर्जीव बना दिया गया कि अब इसका कहीं कोई नामलेवा न रह गया था।
माना जा रहा है कि अब किसी तेजतर्रार व्यक्ति को सीइओ बनाया जाएगा।