सुप्रिय प्रसाद आजतक चैनल के हेड हैं। संत प्रसाद टीवी9भारतवर्ष के। इन दोनों प्रसादों की इन दिनों चर्चा है। सुप्रिय प्रसाद टीआरपी मास्टर माने जाते हैं। वे दशकों से आजतक को नम्बर एक पर बनाए हुए थे।
अब संत प्रसाद टीवी9भारतवर्ष को नम्बरएक पर लाए हुए हैं, कुछ हफ़्तों से। इसलिए संत प्रसाद चर्चा में हैं। अगर टीवी9 कम से कम एक बरस तक नम्बर एक की कुर्सी पर क़ब्ज़ा बनाए रखने में सफल होता है तो माना जाएगा कि एक प्रसाद ने दूसरे प्रसाद की जगह लेने में कुछ हद तक सफलता हासिल कर ली है।
टीवी 9 भारतवर्ष के जाने माने रिपोर्टर अभिषेक उपाध्याय अपने वाले प्रसाद की संतई का उल्लेख कुछ यूँ करते हैं/
अभिषेक उपाध्याय- लगातार चौथे हफ्ते TV9 नंबर 1, इसी के साथ न्यूज चैनलों की दुनिया में शिखर का एक महीना पूरा।
22 साल की विरासत फिर से तीसरे नंबर पर लुढ़की। दिनकर लिख गए हैं-
मनु नहीं, मनु-पुत्र है यह सामने, जिसकी
कल्पना की जीभ में भी धार होती है।
ये एक ‘संत’ Sant Prasad के नेतृत्व की धार है…
TRP ये रही–
मूल खबर-