ईटीवी उत्तर प्रदेश के के लखनऊ ब्यूरो को ताजा झटका क्राइम रिपोर्टर सन्तोष शर्मा ने दिया है। सन्तोष ने अपनी पारी समाप्ति की घोषणा कर दी और अपना इस्तीफा सौंप दिया है। सन्तोष 2006 से इस संस्थान में थे। अपराध की दुनिया को कवर करने वाले सन्तोष शर्मा ने कई बड़ी ख़बरें ब्रेक करके संस्थान को पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी।
ब्रजेश मिश्रा के संस्थान छोड़ने के बाद माना जा रहा था कि सन्तोष शर्मा उनकी टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन सन्तोष तकनीकी कारणों से नेटवर्क 18 ग्रुप में बने रहे। अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि इसके पीछे वजह लखनऊ ब्यूरो में आन्तरिक राजनीति का चरम पर होना और अलग-अलग गुट बनना है। सन्तोष अब ईटीवी भारत का हिस्सा होंगे। उन्हें कन्टेन्ट एडीटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।