खबर है कि अनिल कटियार की अमृत विचार लखनऊ में नियुक्ति के बाद संपादक संतोष सिंह ने इस्तीफ़ा दे दिया है।
संतोष न्यूज़ एडिटर के पद पर थे और लखनऊ यूनिट के एडिटोरीयल इंचार्ज थे। उनकी नियुक्ति कुछ वर्ष पहले अमृत विचार मुरादाबाद में डिप्टी न्यूज़ एडिटर के रूप में हुई थी।
संतोष ने भड़ास से बातचीत में कहा- ‘निजी कारणों के चलते त्यागपत्र दिया हूँ। प्रधान संपादक शंभू दयाल बाजपेयी जी से मेरा जुड़ाव कई दशक से है और अमृत विचार मुरादाबाद से लेकर लखनऊ तक की मेरी यात्रा शानदार रही है।’