जबलपुर। इन दिनों दबंग दुनिया के मालिक किशोर वाधवानी मजीठिया आयोग की सिफारिशों से इतने डरे हुए हैं कि वे अपने कर्मचारियों को परेशान करने पर तुल गए हैं। दबंग दुनिया जबलपुर से एक ऐसी ही खबर है। बताया गया है कि सौरभ निगम जबलपुर एडीशन में सह संपादक के पद पर कार्यरत हैं। बाद में उन्हें अपकंट्री की रुपए वसूली के लिए काम पर लगा दिया गया। उन्हें पद रीजनल मैनेजर, अपकंट्री दिया गया था। मगर सैलरी उन्हें सिर्फ 8०००/-रूपए दिए जा रहे हैं।
इसी बात को लेकर सौरभ निगम ने लेबर कोर्ट में अपना प्रकरण दायर कर रखा है। किशोर वाधवानी के दबाव के चलते श्री निगम से केस वापस करने का दबाव बनाया जा रहा है। इसी के तहत जब श्री निगम ने केस वापस करने से मना कर दिया तो उनका ट्रांसफर इंदौर हेड आफिस में उसी वेतन पर कर दिया गया है। इससे पता चलता है कि अखबार के मालिक श्री वाधवानी मजीठिया आयोग की सिफारिशों के मुताबिक कर्मचारियों को वेतन नहीं दे रहे हैं और डरे हुए हैं। खबर यह भी है कि दबंग दुनिया के विभिन्न संस्करणों में संपादक रहे कई वरिष्ठ पत्रकार भी मजीठिया आयोग की सिफारिशों के मद्देनजर श्रम अदालत में केस कर सकते हैं। इनमें से श्री कीर्ति राणा तो पहले ही केस कर चुके हैं।