उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार कुमार सौवीर का जौनपुर में सम्मान करते स्थानीय पत्रकार.
: इरादा मजबूत हो तो पत्रकार को कोई भी डिगा नहीं सकता- कुमार सौवीर : लखनऊ से आये वरिष्ठ पत्रकार का जनपद के साथियों ने किया स्वागत : जौनपुर। पत्रकार के कलम की धार तेज हो और उसका इरादा मजबूत हो तो उसे कोई भी डिगा नहीं सकता है। पत्रकारिता को चाटुकारिता न बनाया जाय, क्योंकि इसी के चलते पत्रकार जगत में निरन्तर गिरावट आ रही है।
उक्त बातें कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पत्रकार भवन में गुरूवार को आयोजित अपने सम्मान समारोह में आये प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार कुमार सौवीर ने कही। शाहजहांपुर सहित अन्य जगहों के पत्रकार उत्पीड़न की लड़ाई को अपनी कलम से तेज करने वाले श्री सौवीर ने ‘पत्रकार सुरक्षा अधिनियम’ नामक कानून पर बल देते हुये कहा कि यह अति आवश्यक है।
इस दौरान उपस्थित पत्रकार साथियों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में राजकुमार सिंह, यादवेन्द्र दूबे मनोज, संजय अस्थाना, डा. ब्रजेश यदुवंशी, वीरेन्द्र पाण्डेय सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर सम्पादक रामजी जायसवाल, मंगला प्रसाद तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, संजय शुक्ला, सूर्यमणि पाण्डेय, रमेश यादव, बृजेश निषाद, राहुल सिंह, संजय शर्मा, उमेश गुप्ता, विनोद विश्वकर्मा सहित तमाम सम्पादक, पत्रकार उपस्थित रहे। अन्त में बस्ती के पत्रकार धीरज पाण्डेय के निधन पर सभी पत्रकारों ने शोक जताया।
Comments on “अपने सम्मान समारोह में बोले कुमार सौवीर- ”पत्रकारिता को चाटुकारिता न बनाया जाए””
vaah saubeer sahib vaah ek apne jaunpuriya varith patrakar ke upar kichad uchalkar swayam mala pahankar khoob ache lag rahe ho. shayad apko pata nahi ki bade va kartavyanisth patrakar jan sarokar ka mudda uthate hain or swayam mala phool pahanne va sammanit hone se bachate hain apke dwara ek patrakar ke khilaf itna ghatiya shabd ka praoyog karna vah darshata hai ki aap kya hain jab ki hamari sanskriti hai ki dusre ki galti dekhne se pahle apni galti dekhen
varisth patrakar pratapgarh