सीएनबीसी आवाज और सीएनबीसी बाजार के मैनेजिंग एडिटर शैलेंद्र भटनागर ने इस्तीफा दे दिया है. शैलेंद्र ने पारिवारिक व स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है और दिल्ली लौटेंगे जहां परिवार है.
शैलेंद्र थॉमसन रॉयटर्स, ब्लूमबर्ग एलपी, ईटी नाउ में काम कर चुके हैं.
उधर, न्यूज18 के मैनेजिंग एडिटर ब्रजेश कुमार सिंह को प्रमोट कर दिया गया है. वर्तमान में ब्रजेश सिंह न्यूज18 के तीन रीजनल चैनलों गुजरात, बिहार और झारखंड के संपादक के तौर पर कार्य कर रहे थे. प्रबंधन ने अब उन्हें नेटवर्क18 (हिंदी) के ग्रुप इंटीग्रेशन और कंवर्जेंस का संपादक बना दिया है.
उधर, न्यूज18 गुजरात, न्यूज18 बिहार और न्यूज18 झारखंड को अब ग्रुप एडिटर (रीजनल) राजेश रैना लीड करेंगे.