गाजियाबाद से सूचना है कि न्यूज एजेंसी यूएनआई यानि यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया की हिन्दी सेवा यूनीवार्ता के पूर्व मुख्य उप संपादक शैलेंद्र कुमार शर्मा का निधन हो गया. उनका गाजियाबाद में हिंडन नदी के किनारे अंतिम संस्कार किया गया। वह 60 वर्ष के थे। उनके बड़े पुत्र मयंक शर्मा ने अंतिम संस्कार की क्रिया पूरी की। उनके परिवार में पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री है। उनके भाई आर.के. शर्मा ने बताया कि ब्रेन हेमरेज होने के बाद उन्हें वैशाली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां तड़के चार बजे उनका निधन हो गया।