लखनऊ। आज से डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय विवि में लगा साइन डाई। अनिश्चित कालीन समय के लिए विश्विद्यालय हुआ बंद। जिला प्रशासन की अनुमति के बाद वि.वि प्रशासन ने लगाया साइन डाई।

देर रात तक छात्रों ने विवि के कुलपति, रजिस्ट्रार,वित्त अधिकारी सहित 1 दर्जन से अधिक अधिकारियों को बना रखा था बंधक।
महिला शिक्षकों सहित तमाम अधिकारी रहे देर रात तक रहे बंधक। 8 चक्र की छात्रों से वार्ता विवि प्रशासन की रही विफल।
सोमवार देर रात समाजवादी व छात्र संगठनों के छात्र हुए उग्र। दिव्यांग छात्रों की आड़ में समाजवादी व SFI छात्र संगठनों ने अधिकारी ,महिला शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ की धक्का मुक्की व अभद्रता।
लखनऊ जिला व पुलिस प्रशासन छात्रों को मनाने में रहा विफल। अनिश्चित कालीन बन्द होने के कारण छात्रों को हॉस्टल खाली करने के आदेश। 6 सितंबर दोपहर 2 बजे तक हॉस्टल खाली करने के आदेश।
गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ के डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के हॉस्टल में शनिवार रात बीएड की दिव्यांग छात्रा अंजलि यादव ने फांसी लगा ली. साथी छात्राओं ने उसे फंदे से लटकता देख वार्डन को सूचना दी. इसके बाद दरवाजा तोड़कर उसे लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दिव्यांग छात्रा अंजलि यादव के फांसी लगाने के बाद भड़के साथी छात्रों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाए. प्रदर्शन पर बैठे छात्रों ने कॉलेज पर सुविधाएं न देने का आरोप लगाया और मंत्री को बुलाने की मांग की. सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. आला अफसरों के समझाने के बाद भी रविवार देर रात से सोमवार मध्य रात्रि के बाद भी छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा.