नयी दिल्ली। हजारों करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड घोटाले और अन्य पोंजी बचत योजनाओं की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को अर्थतत्व समूह के खिलाफ ओडिशा और महाराष्ट्र के 56 ठिकानों पर छापे मारे हैं। जिनमें बीजू जनता दल (बीजद) के एक विधायक और ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के एक पदाधिकारी के आवास और कार्यालय भी शामिल हैं।
सीबीआई सूत्रों ने आज बताया कि जांच एजेंसी ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 49, बेरहामपुर और बालेश्वर में दो-दो और भद्रक में एक और महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में दो ठिकानों पर छापे मारे। जांच एजेंसी ने अब तक जहां छापे मारे हैं, उनमें बीजद विधायक पवित्र त्रिपाठी, ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आशीर्वाद बेहेरा, सूर्यप्रभा अखबार के मालिक विकास स्वैन और युवक कांग्रेस के पूर्व नेता संबित कुंतिया के आवास एवं कार्यालय भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के एक आदेशानुसार सीबीआई द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) शारदा चिटफंड घोटाले और अन्य पोंजी बचत योजनाओं में हेराफेरी के सिलसिले में जांच कर रहा है। एसआईटी देश भर की ऐसी 44 कंपनियों के खिलाफ जांच कर रहा है।