
लखनऊ के नेशनल वायस में दो वर्षों तक सीनियर एंकर के रूप में काम करने के बाद शुभ्रा सुमन ने अब दिल्ली के नेशनल चैनल ‘स्वराज एक्सप्रेस’ में ज्वाइन किया है।
वह तीन वर्षों तक जी न्यूज में और एक वर्ष जिआ न्यूज में काम कर चुकी हैं। उन्होंने एनडीटीवी से पत्रकारिता की शुरुआत की। अब स्वराज में उन्हें विनोद दुआ, गुरमीत सप्पल, अमृता राय जैसे वरिष्ठ पत्रकारों के साथ काम करने का मौका मिलेगा। शुभ्रा सुमन के लेख कई पत्र पत्रिकाओं और वेब पोर्टलों में प्रकाशित होते रहे हैं।