पटना के पत्रकार सिमाब अख्तर ने 2000 के नोट में चिप को लेकर आज श्वेता सिंह से सवाल कर ही दिया। श्वेता ने ह्वाट्सऐप फॉरवर्ड की बात कह अपने कृत्य का बचाव किया।
देखें वीडियो-
https://fb.watch/kV5HlQdv96/?mibextid=v7YzmG
वरिष्ठ कार्टूनिस्ट मंजुल कहते हैं-
न्यूज़ एंकरों को लगता है कि अफवाहों को बढ़ाना, नफरत फैलाना और व्हाट्सएप पर आये संदेशों को लोगों को बताना जैसे गैर जिम्मेदाराना काम करने के लिए उनका उपहास नही किया जा सकता क्योंकि ये सब करते समय चैनल का लोगो और माइक उनके हाथ में नहीं था।