श्याम माहेश्वारी, ओम प्रकाश सिंह और भवानी सिंह के बारे में सूचनाएं

Share the news

आगरा के वरि‍ष्‍ठ पत्रकार श्‍याम माहेश्‍वरी का निधन हो गया है. 13 फरवरी की सुबह ‘उजाला’ के लिए अंधेरा लेकर आयी. प्रातः 8 बजे जैसे-जैसे प्रशंसकों के बीच ‘माहेश्वरी जी नहीं रहे’ की सूचना फैली, वे पलभर को स्तब्ध रह गए. उनका असामयि‍क नि‍धन उनके अपने परि‍वार के समान ही उजाला परि‍वार के लि‍ये अपूरणीय क्षति‍ है. ताज प्रेस क्‍लब में आयोजि‍त शोक सभा में पत्रकारों ने कहा कि तमाम प्रति‍कूल और चुनौती भरी स्‍थि‍ति‍यों के बावजूद ताजिंदगी अपनी कलम का पैनापन बरकरार रखे रहे जो अपने आप में एक मि‍साल है. वरि‍ष्‍ठ पत्रकार नेवि‍न स्‍मि‍थ, स्‍वराज्‍य के संपादक वि‍जय शर्मा, अनूप जिं‍दल, महेश धाकड़, अजय शर्मा आदि‍ ने स्‍व. माहेश्‍वरी की सादगी और वि‍द्वता का स्‍मरण कि‍या. चैम्‍बर आफ इंडस्‍ट्रीज एंड कामर्स के पूर्व अध्‍यक्ष राजीव गुप्‍ता ने कहा कि‍ वह दैनि‍क उजाला अखबार के पत्रकार जरूर थे कि‍न्‍तु उनके अपने सूत्रों से नि‍कल कर आने वाली जानकारि‍यां आगरा के पूरे मीडि‍या के लि‍ये महत्‍वपूण होती थीं. क्‍लब के महासचि‍व उपेन्‍द्र शर्मा ने कहा कि‍ पत्रकारों के हि‍त में उठायी कि‍सी भी आवाज को उन्‍होंने हमेशा बल दि‍या. सभा के अंत में एक शोक प्रस्‍ताव पारि‍त कि‍या गया.

जौनपुर से खबर है कि सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था ‘जन-गण-मन’ द्वारा नगर पालिका के मैदान पर आयोजित दो दिवसीय 8वां शिराज-ए-हिन्द महोत्सव में मुख्य अतिथि आरक्षी अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव ने ओम प्रकाश सिंह समेत कई जौनपुर रत्नों को सम्मानित किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी, सदर विधायक नदीम जावेद सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। संस्थाध्यक्ष असलम शेर खान ने संस्था के उद्देश्यों को बताया। इसी क्रम में संस्था द्वारा पत्रकार ओम प्रकाश सिंह, पंकज चौबे, हैदराबाद के पत्रकार अजय शुक्ला, राजेश श्रीवास्तव, रूद्र प्रताप सिंह, सुहेल असगर खान, राजेन्द्र मिश्रा, न्यायिक मजिस्ट्रेट रविन्द्र मिश्रा, राजकुमार पाण्डेय झारखण्ड, अरशद बिहार, सबीहा खातून उत्तर प्रदेश, शिक्षाविद् डा. बृजेश यदुवंशी, मो. असलम, शिक्षक लल्लन उपाध्यय, एम.एम. मासूम, समाजसेविका किरन श्रीवास्तव, सलीम बाबर, अलका झा, मो. आरिफ, डा. वीरेन्द्र बहादुर, असलम अंसारी, प्रतिमा सिंह, ख्वाजा शमशीर हसन, सै. मजहर अब्बास, पूर्व प्रमुख सचिव न्याय डा. अनिल उपाध्याय आदि को जौनपुर रत्न से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थाध्यक्ष असलम शेर खान व फैसल हसन तबरेज ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में पत्रकार हसनैन कमर दीपू ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर आशीष चौरसिया, डा. मधुकर तिवारी, आरिफ हुसैनी, शकील मुमताज, ज्ञानेश सिंह, शरद दूबे, दिलीप विश्वकर्मा, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, सोमेश्वर केसरवानी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

जोधपुर से खबर है कि ईटीवी के रिपोर्टर भवानी सिंह पर कातिलाना हमला करने वाले चार दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। शास्त्रीनगर पुलिस नामजद आरोपियों को आज तक पकड़ नही पाई है। इससे आक्रोशित जोधपुर प्रेस क्लब ने सोमवार को सुबह पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार राठौड़ से मिलकर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की और एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा। जोधपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष चन्द्रमोहन कल्ला ने बताया कि पत्रकार भवानी सिंह अभी भी न्यूरोसर्जरी एमडीएम अस्पाताल की गहन चिकित्सालय में भर्ती है। लूट और कातिलाना हमला करने की धारा लगाने के बावजूद शास्त्रीनगर पुलिस खामोशी से बैठी है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर जोधपुर से मांग की कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करें; वरना पत्रकारों को सडक़ों पर उतर कर आन्दोलन करना पड़ेगा। कल्ला ने बताया कि इस हमले की जानकारी मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे को भी फैक्स ज्ञापन के जरिए भेजी गई है। पुलिस कमिश्नर से मिले प्रेसक्लब के शिष्टमंडल ने संगीता शर्मा, मोइनुल हक, रामचन्द्र गौड़, अरूण हर्ष, राजेन्द्र सिंह सांजू, नवीन दत्त, प्रलयंकर जोशी, सुभाषचन्द्र सिंह, राजीव गौड़, करण पुरी, संतोष दवे, सुनील दत्त, समेत कई पत्रकार उपस्थित थे।

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *