लखनऊ : सोशल मीडिया पर धर्म, सम्प्रदाय व जाति विशेष पर भड़काऊ कमेंट करने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई होगी। इतना ही नहीं आपत्तिजनक पोस्ट पर कमेंट, लाइक व शेयर करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी।
डीजीपी एके जैन ने साइबर क्राइम के खिलाफ कड़ा रूख दिखाया है। डीजीपी ने बताया कि डीआईजी मेरठ के नेतृत्व में विशेष सेल गठित किया गया है। यह सेल सोशल मीडिया पर निगरानी रखेगा। किसी तरह की फोटो, वीडियो या कमेंट से माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
डीजीपी एके जैन ने शनिवार की रात को फैजाबाद में हुई घटना का जिक्र किया। फैजाबाद में चौक स्थित टाटशाह मस्जिद में तारावीह पढ़ रहे लोगों को फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी हुई। इससे उग्र सम्प्रदाय विशेष के लोगों ने घण्टाघर पर जमा होकर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों ने दंगा नियंत्रण वाहन पर पत्थर बरसाए थे।