एक पर्चा इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें बताया गया है कि हजारों मजदूरों-ठेकेदारों का पैसा जी ग्रुप वाले सुभाष चंद्रा दबा गए हैं जिससे काम करने वालों में भुखमरी के हालात हैं और एक की मौत भी हो गई है.
पीड़ित लोग धरने पर बैठे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं लेकिन सुभाष चंद्रा के सांसद होने, मीडिया मालिक होने और प्रभावशाली होने के कारण पीड़ितों की कहीं नहीं सुनी जा रही है… पढ़ें ये पर्चा….