
एक समझदार टीवी दर्शक न्यूज नेशन चैनल के महाराष्ट्र ब्यूरो चीफ सुभाष शिर्के को फोन करता है और आपत्ति करता है कि न्यूज चैनलों पर जिस तरह से हिंदू मुस्लिम टापिक पर भड़काऊ डिबेट की जाती हैं उसका नकारात्मक असर समाज पर पड़ रहा है और इससे दिलों में दरार आने लगी है.
गुस्साए टीवी दर्शक को सुभाष शिर्के भड़ास निकालने का पूरा मौका देते हैं. उसके बाद सुभाष शिर्के उस बेचैन टीवी दर्शक को समझाते हैं. इस समझाने के क्रम में वह वो असली सच बोल जाते हैं जिसे जानते तो सब हैं लेकिन कहता कोई नहीं.
सुभाष शिर्के ने एक टीवी दर्शक से ये बातचीत पर फोन पर की, इस भरोसे में की कि ये दो लोगों को निजी बातचीत है. लेकिन वो टीवी दर्शक तो पत्रकारों का भी बाप निकला. उसने सुभाष शिर्के से अपनी बातचीत की आडियो रिकार्डिंग को पब्लिक डोमेन में डाल दिया. इसके बाद ये आडियो होने लगा वायरल.
अगर आपने इस आडियो को अब तक न सुना है तो समझिए बहुत कुछ मिस कर दिया है. इस आडियो के जरिए आप आज की मीडिया और आज की राजनीति की रियल्टी को जान सकेंगे.
सुनें टेप-
Comments on “न्यूज नेशन वाले सुभाष शिर्के ने मीडिया और मोदी दोनों की पोल खोल दी, सुनें टेप”
यशवंत जी, बहुत ही पुराना टेप है, भड़ास तक यह लेट पहुंचा है, मैंने तो अपने फेसबुक पर यह बहुत पहले डाल दिया था.
This is scary stuff