रवीश कुमार-
अलविदा सुदेश, पेशेवर ज़िंदगी के एक अच्छे सहयात्री के बारे में इस ख़बर का इंतज़ार तो नहीं था। एक कंपनी से दूसरी कंपनी जाने के बीच दुनिया कितनी बदल जाती है। एक लोक से दूसरे लोक में जाने के जैसा हो जाता है। तब हम जैसे सहयात्री छूट जाते हैं। पुरानी जगह के कुछ खोला दोस्तों से डोर बंधी रहती होगी।
हम लोग न जाने कितनी बार टेप लेकर हाँफते हाँफते आए होंगे कि सुदेश जल्दी एडिट करना है। डेडलाइन मिस हो जाएगी। लगता था हमारी जान निकल जाएगी लेकिन सुदेश संयमित रहते और कम समय में भी स्टोरी में जान डाल देते।
एडिटिंग टेबल पर आपके हुनर ने न जाने कितनों की रिपोर्ट को पहचान दी होगी। वीडियो एडिटर हमारी ज़िंदगी का असली एडिटर होता है।
NEWS 18 के लोग आज उदास होंगे। हम भी हैं। हमारे यहाँ के लोग भी ग़मज़दा हैं। सुदेश के जैसे जेंटलमैन कम लोग होते हैं।
One comment on “न्यूज़18 की video एडिटिंग टीम के हेड सुदेश वासुदेव का निधन!”
RIP