मोदी सरकार के इस कार्यकाल में गाजीपुर से सांसद मनोज सिन्हा ने रेल राज्यमंत्री के बतौर एक ट्रेन का तोहफा दिया जिले वासियों को. सुहेल देव एक्सप्रेस. गाजीपुर से आनंद विहार. हफ्ते में तीन दिन चलने वाली यह ट्रेन इन दिनों किसी नरक यात्रा का बोध कराती है. 14 अप्रैल 2016 को गाजीपुर से आनंद विहार के लिए चली इस सुहेल देव एक्सप्रेस के एस3 कोच में वाश बेसिन का पानी फैला गया.
लोग बर्थ के नीचे से सामान निकाल कर सीट के उपर रखने लगे क्योंकि पानी सब कुछ भिगो रहा था. न टीटीई को कुछ दिख रहा था और न कोच अटेंडेंट को. न कोई शिकायत पुस्तिका दी गई और न ही किसी ने संज्ञान लेकर वाश बेसिन ठीक कराया. लग रहा है मोदी के राज में प्रभु की रेल राम भरोसे ही चल रही है. शायद इसी को रामराज कहते हैं क्या?
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें…