उन्नाव से खबर आ रही है कि ट्रेन से कटकर एक पत्रकार की मौत हो गई है. ये पत्रकार कानपुर का बताया जाता है.
पत्रकार के पास से प्रेस का एक आईकार्ड बरामद हुआ है. इसमें पत्रकार का नाम सुमित कुमार साहू लिखा है. आर न्यूज इंडिया नामक एक प्रेस का लोगो बना हुआ है. उपर रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा है जिससे लग रहा है कि आर न्यूज इंडिया कोई मैग्जीन है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.
देखें कटकर मरे पत्रकार से बरामद आईकार्ड-
One comment on “ट्रेन से कटकर पत्रकार की मौत, देखें प्रेस का बरामद आईकार्ड”
यशवंत जी ये आर नही पीआर न्यूज़ का रिपोर्टर था पीआर एक न्यूज पोर्टल है….