पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह से पूछताछ की। सिंह को सुनंदा मौत मामले की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआईटी) के प्रमुख पुलिस उपायुक्त प्रेम नाथ ने सरोजिनी नगर पुलिस थाने पूछताछ के लिए बुलाया था। आईपीएल के दृष्टिकोण से पूछताछ की गई। सुनंदा आईपीएल के संदर्भ में सिंह से बातचीत करना चाहती थी। सिंह से पुलिस ने करीब 80 मिनट तक पूछताछ की। सुनंदा पुष्कर मामले में सिंह से पुलिस की यह पहली पूछताछ थी।
एसआईटी ने टेलीविजन एंकर राहुल कंवल से बातचीत की थी। कंवल को सुनंदा एक साक्षात्कर देकर कुछ ऎसे मुद्दों पर बातचीत करना चाहती थी जो सामने नहीं आए थे। सुनंदा संदिग्ध अवस्था में 17 जनवरी 2014 को चाणक्यपुरी स्थित पंचतारा होटल में मृत पाई गई थी। अखिल भारतीय आयुर्विग्यान संस्थान एम्स के चिकित्सा बोर्ड की रिपोर्ट में सुनंदा की मौत का कारण जहर बताया गया था। इसके बाद पुलिस ने इस वर्ष एक जनवरी को अग्यात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर एसआईटी का गठन किया था। दिल्ली पुलिस आयुक्त भीम सेन बस्सी के इस बयान के बाद की दिल्ली पुलिस उन पत्रकारों की मदद लेगी जिन्होंने सुनंदा की मौत से पहले बातचीत की थी। बस्सी के इस बयान के बाद पुलिस ने यह पूछताछ की है।