राजस्थान पत्रिका ने सवाईमाधोपुर जिले के गंगापुरसिटी से एक नया संस्करण शुरू किया है. इस संस्करण को शुरू करने की जिम्मेदारी बीकानेर के आरई सुनील जैन को दी गयी. सुनील जैन सवाईमाधोपुर में पहले रिपोर्टर के रूप में काम कर चुके हैं.
नागपुर से सूचना है कि ऑनलाइन इंग्लिश / हिंदी इ-न्यूज़पेपर ‘नागपुर टुडे डाट इन’ का २ अक्टूबर २०१४ को ३ वर्ष पूरा हो जाएगा. इसी दिन ‘सेंट्रल टुडे’ नामक हिंदी साप्ताहिक लांच करने की तैयारी है. इसका कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण विदर्भ रहेगा. इसके संचालक और संपादक कुमार नीलाभ और अभिषेक सिंह हैं. इस समूह में वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन कुशवाहा पिछले २ साल से जुड़े हैं.
आपको भी कुछ कहना-बताना है तो bhadas4media@gmail.com पर मेल करें.