समाज में घृणा फैलाने वाले टीवी न्यूज एंकरों से देश की जनता ही नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट भी परेशान है. बार बार प्रतिकूल टिप्पणी के बावजूद एंकरों का जहर उगलना जारी है. जाहिर है, ये सब कुछ सत्ता के इशारों पर हो रहा है और मीडिया मालिक सत्ता से लाभ पाने के चक्कर में ये होने दे रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि चैनल के एंकर किसी भी मु्द्दे को सनसनीखेज बना देते हैं. अगर एंकर निष्पक्ष न हो और दूसरे पक्ष को बोलने न दे तो यह सीधे तौर पर पक्षपात है. पढ़िए इससे संबंधित प्रकाशित खबर-