Shambhunath Shukla-
सुप्रिया श्रीनेत के रूप में कांग्रेस को पहली बार एक ऐसी प्रवक्ता मिली हैं, जो बीजेपी के प्रवक्ताओं की हेकड़ी निकाल देती हैं। उनकी दबंगई देखने लायक़ होती है।
अभी ‘आज तक’ में उन्होंने गौरव भाटिया की बोलती बंद कर दी।
इनके पहले कांग्रेस में राजीव त्यागी अकेले ऐसे प्रवक्ता थे, जो अपने तथ्यों और आँकड़ों से सामने वाले को चुप कर देते थे।
उनमें पूरब वाली दबंगई भी है और अपने सांसद रहे पिता जैसा चातुर्य भी। सुप्रिया अंग्रेज़ी पत्रकार रही हैं। हिंदी व अंग्रेज़ी दोनों में बराबर की दख़ल है।
कांग्रेस अपनी इस प्रवक्ता को बनाए रखे तो शायद कांग्रेस का कल्याण हो जाए।
Comments on “अंग्रेजी पत्रकार रहीं सुप्रिया श्रीनेत कांग्रेस प्रवक्ता के रूप में बीजेपी के प्रवक्ताओं की हेकड़ी निकाल देती हैं!”
फिजूल की बात करते हो। हद दर्जे की बदतमीज है ये औरत
कांग्रेस के दुश्मन लगते हो। इसके चलते जो सौ-पचास वोट मिलने हो,वे भी हवा हो जायेंगे।