ऐसा साल में दो बार होता है जब सूरज महाशय कई टीवी चैनलों का प्रसारण रोक देते हैं. असल में जब सैटेलाइट और धरती पर स्थित अर्थ स्टेशन दोनों ही सूरज के एक सीध में आ जाते हैं तो सूरज के जबरदस्त विकिरण और आग के कारण प्रसारण का काम रुक जाता है. उस दौरान कई चैनल ब्लैकआउट हो जाते हैं जिसके कारण प्रसारणकर्ता डीटीएच कंपनी को एक नोटिस डिस्प्ले करना पड़ता है कि प्रसारण में व्यवधान आदरणीय सूरज जी के कारण है. देखें वीडियो, नीचे क्लिक करें…