Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

मालिक की नीतियों ने ही निगल लिया यूपी के 76 साल पुराने इस चर्चित अखबार को!

कन्हैया शुक्ला-


‘स्वतंत्रता की पहली किरण के साक्षी’ रहे अख़बार स्वतंत्र भारत को रिवाइव करने के बजाये लंबे समय तक ठप्प रखकर ख़त्म करने की साजिश!

दो साल के अंदर वीरान कर डाला राजधानी संस्करण का कार्यालय, केवल तीन महिलाएं संभाल रहीं ऑफिस

Advertisement. Scroll to continue reading.

पत्रकार और समाचार से कोई सरोकार ना रखने वाले मालिक ने निकाल बाहर किया एक एक कर्मचारी को

दो बार में स्टाफ़ पुराने और वफादार पत्रकारों को निकाल कर बाहर किया संपादकीय संभाल रहे गैर पत्रकार मालिक ने

Advertisement. Scroll to continue reading.

कइयों को निकालने के लिए महीनों वेतन ना देने, रोजाना बेज्जत किए जाने जैसे टैक्ट आजमाने के आरोप

कानपुर संस्करण का लंबे समय से बुरा हाल, अब किराए के पुराने भवन को खाली करके, कहीं एक कमरे का ऑफिस ढूंढने का प्रयास जारी…

Advertisement. Scroll to continue reading.

शुगर मिल के अधिकारी रहे हैं अखबार के वर्तमान मालिक/संपादक केके श्रीवास्तव

लखनऊ। जिस समाचार पत्र की पूरे उत्तर प्रदेश में धमक थी, जिस अखबार की पॉलिटिकल खबरों से राजनैतिक पार्टियां थर्राती थीं, जिस अखबार के कांव कांव नाम के गॉसिप कॉलम तक से पॉलिटीशियन घबराते थे, जिस अखबार की रूटीन खबरों और फॉलोअप्स किसी घटना-दुर्घटना की इन्वेस्टिगेशन की दिशा तक तय कर देते थे…उसी अखबार रूपी पत्रकारिता की बगिया को बागवान ने ही उजाड़ डाला…यही सच है, 76 साल पुराना अखबार स्वतंत्र भारत अब अपनी आखरी सांसें गिन रहा है…

Advertisement. Scroll to continue reading.

कुछ वर्ष पूर्व जब अखबार ठप पड़ गया था, कानपुर और लखनऊ संस्करण छुपना बंद हो गए थे..फिर एग्रो फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के लिए केके श्रीवास्तव ने इसकी बागडोर संभाली…कर्मचारियों और पाठकों में उम्मीद जगी।

श्रीवास्तव एक शुगर मिल में प्रबंधकीय पद से रिटायर हुए थे। लेकिन प्रबंधन संभालने के दो वर्ष के अंदर ही केके श्रीवास्तव ने सबसे पहले लखनऊ हेड ऑफिस संस्करण के ही एक एक कर्मचारी और संपादकीय स्टाफ को निकाल बाहर किया। एक अनुमान के अनुसार संपादकीय, विज्ञापन, अकाउंट, प्रशानिक आदि विभागों से पचास कर्मचारियों को निकाल दिया गया। चार दशकों से कार्यरत चपरासी तक को बाहर कर दिया गया। लखनऊ की जैपलिंग रोड स्थित स्वतंत्र भारत का विशालकाय ऑफिस एकदम खाली और भुतहा रहने लगा, जो आजतक पूरे दिन खाली पड़ा रहता है। अकाउंट और प्रबंधन संभालने के लिए केवल तीन महिलाएं ही हजारों गज के हाल में बैठी दिखती हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

विचित्र बात ये कि एक भी नई भर्ती नहीं की गई। अगर निकाले गए हर 10 कर्मचारियों के बदले केवल तीन या चार नए कर्मी ही भर्ती कर लिए जाते तो भी लगता कि अखबार को बेहतर करने के लिए छंटनी जैसा कदम उठाया गया है। लेकिन समस्या ये है कि चुन चुनकर निकाले गए सभी कर्मचारियों की जगह दो सालों में कोई भर्ती नहीं की गई।

सूत्रों के आज भी पुरानी साख के कारण एजेंसियों और सरकारी विभागों से टेंडर, निविदा जैसे विज्ञापन खुद अखबार तक चल के आ जाते हैं। प्रबंधन को इससे अधिक की जरूरत नहीं। इसीलिए “सफाई” के बाद विज्ञापन या मार्केटिंग विभाग में एक भी भर्ती नहीं की गई। शाम को आने वाला महज एक पेज मेकर (लेआउट आर्टिस्ट) एजेंसी की खबरें उठाकर 12 में से 7 पेज बना कर दो घंटे में घर चला जाता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कुछ वर्ष पूर्व अखबार का पोर्टल “स्वतंत्र भारत डॉट नेट” भी शुरू किया गया था। जिलों और ग्रामीण इलाकों के रिपोर्टरों को उम्मीद बंधी कि चलो बैनर के नाम पर पोर्टल में सही, लेकिन उनकी खबरें तो लग जाया करेंगी…लेकिन आज पोर्टल को देखें तो उसपर पिछले चार पांच महीनों से खबरें तक अपलोड नहीं की जा रही हैं। पता चला की संपादक केके श्रीवास्तव ने जानबूझकर अपने अखबार के पोर्टल के लिए एक अदद कर्मचारी तक नियुक्त नहीं किया।…तो फिर खबरें कौन अपलोड करता। बताया गया की अखबार में कार्यरत तीन कर्मचारियों में से एक, एडमिनिस्ट्रेशन संभालने वाली महिला ही किसी तरह कोशिश करके ये काम करती रही। पर समयाभाव में उसकी कोशिश जारी नहीं रह पाई। पोर्टल भी ठप हो गया।

इतना ही नहीं, कभी अखबार का नाम बुलंद करने वाला स्वतंत्र भारत के कानपुर एडिशन के कर्मचारियों को भी वेतन के लाले पड़े हैं। महीनों लेट वेतन मिलता है। प्रबंधन विज्ञापन के पैसों में पांच-छह सौ रुपए तक के लिए जिरह करता है। मालिक केके श्रीवास्तव कथित तौर पर कानपुर संस्करण के कैनाल रोड स्थित कार्यालय के 15 हजार किराए और बिजली बिल को देना नहीं चाहते। उन्होंने ऑफिस हटाकर कहीं एक कमरे का नया किराए का कार्यालय लेने का फरमान कुछ महीने पहले सुना दिया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

यहां हाल ये है कि कभी चतुर्थ श्रेणी के तौर पर भर्ती एक कर्मी जैसे-तैसे अखबार के वो पांच पन्ने बनाता है, जो डाक-सिटी सहित कानपुर से बनाकर लखनऊ भेजे जाते हैं। ऐसा इसलिए कि प्रबंधन कानपुर संस्करण के लिए एक अदद प्रोफेशनल पेज मेकर आर्टिस्ट तक का वेतन देने को तैयार नहीं।

जानकारों का अनुमान है कि प्रबंधन ने दो वर्ष पूर्व ही अखबार को बेचने का सौदा कर डाला है। ख़रीदार अखबार के लिए मुंह मांगा रेट तो दे रहे हैं, लेकिन वो अखबार को बिना किसी लायबिलिटी, यानी बिना किसी जिम्मेदारी के खरीदना चाहते हैं। इसीलिए मालिक ने लखनऊ के स्टाफ को साफ कर डाला। अब कानपुर संस्करण को ठप करके वहां पर पर नए खरीदारों को ‘फुल स्कोप’ देने की तैयारी है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस रिपोर्ट पर अगर स्वतंत्र भारत प्रबंधन की तरफ़ से कोई अपनी बात / अपना पक्ष रखना चाहता है तो स्वागत है। उनकी बात को प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा। [email protected] पर मेल करें।

लखनऊ से कन्हैया शुक्ला की रिपोर्ट.

Advertisement. Scroll to continue reading.
6 Comments

6 Comments

  1. Shivam Awasthi

    August 8, 2023 at 12:27 am

    मैं भी इस अखबार में इसी साल की शुरुआत में ट्रेनी पत्रकार के रूप में जुड़ा था लेकिन पहले ही दिन जब मैं ऑफिस गया तो वहाँ शिक्षा से जुड़ी खबरों की जिम्मेदारी सभालने वाले एक पत्रकार को श्रीवास्तव जी ने एक छोटी सी चूक के चलते अगले दिन से ना आने का फरमान सुनाया था चूंकि वो मेरा पहला दिन था तो मैंने इतना धयान नही दिया. मेरे साथ ही एक क्राइम की खबरों के लिए वहीं के एक पुराने साथी ने दोबारा लगभग एक साल के अंतराल के बाद ज्वाइन किया था और ये भी सुना था कि उनका पूर्व में संपादक से झगडा हो चुका था इसलिए उन्होंने अखबार छोड़ा था लेकिन इस बार राजधानी ब्यूरो चीफ के मनाने पर माने थे। खैर मैं नया था इसलिए छोटी खबरे देख कर उन्हे फॉलो करते हुए लिखने लगा लेकिन नया जोश था इस लाइ में तो सीखने की लालसा थी तो कभी इस खबर पर थाना प्रभारी को फोन तो कभी उस खबर पर आयुक्त को फोन ये मन को भाने लगा लेकिन मजे की बात ये थी कि मैं संस्थान मे कार्यरत हूँ इसका मेरे पास कोई प्रमाण नही था। खैर धीरे धीरे मेरा लगभग एक माह पूरा हो गया तो एक मुझे लखनऊ के दुबग्गा थाना की एक अच्छी खबर मिली जिसे मैंने फॉलो किया जिसमें पूर्णतः पुलिस की गलती थी उसे लिखकर मैंने correction के लिए दी तो उन्होंने ये कहकर उसे नकार दिया कि हम पुलिस का इस तरह विरोध नही कर सकते मैं उसके बाद चला आया और अगले दिन सुबह मैंने वही खबर अमृत विचार अखबार में पुलिस की कड़ी निंदा के साथ देखी बस उसी पल मेरा मन वहाँ से छिन्न् हो गया जिसके बाद मैंने एक हफ्ते बाद वहाँ जाना छोड़ दिया ।

  2. Exclusive reporter

    August 9, 2023 at 12:10 pm

    स्वतंत्र भारत जैसे गौरवशाली समाचार पत्र को एक गैर पत्रकार मालिक या संपादक द्वारा जानबूझ कर डुबोने के पीछे पैसों के लालच के अलावा कोई और कारण नहीं हो सकता। जो पत्रकार नहीं, उनको नियम कानून बनाकर संपादक बनने से रोक सरकार। विरासत को खत्म कर दिया केके श्रीवास्तव जी ने!

  3. संदीप कुमार

    August 9, 2023 at 3:20 pm

    अवसरवादी ताकतें समय को पूंजीवादी शक्तियों के इशारे पर समाचार पत्र के नाम पर अंबाटित ज़मीन ऐसी ही हरकते कर बेच दी जाती है !
    शक्कर मिल में काम कर चुके लाला जी रोजमर्रा की पत्रकारिता की बदौलत जीवन जीने वाले पचासो कर्मियों के घर दो वक्त की नमक रोटी भी भूला बैठे हैं!
    वक्त का पहिए के साथ खुद को तैयार रखिए लाला जी.. रोटी दे नहीं सकते तो बेरहम मत बनिए…

  4. गौरी शंकर भट्ट

    August 9, 2023 at 9:06 pm

    संस्थान में लुच्चा गिरी चल रही है,क्या हो रहा है न कहा जा सकता है न लिखा जा सकता है,

  5. Atul Kumar

    August 10, 2023 at 12:06 pm

    अखबार का ऐसा मालिक जो पहले सरकार का पैसा मारता है फिर बाजार का मारता है अब कर्मचारियों का पैसा मार रहा है तभी भगवान इनका भला करें

  6. Munna bhai

    August 16, 2023 at 11:01 am

    एकदम आइनेक्ट के आलोक सांवल की तरह अख़बार को केके श्रीवास्तव ने डुबो दिया, ख़ुद मालिक ने जिस अख़बार का सरकुलेशन ठप्प कर डाला हो, उसने तो विज्ञापनदाताओं और सरकार को भी विज्ञापन देकर पैसा बर्बाद नहीं करना चाहिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement