नेटवर्क18 ने भी गिराई अपने इस चैनल पर गाज… नेटवर्क18 समूह ने अपने लाइफस्टाइल चैनल को बंद करने का ऐलान किया है. FYI TV18 नामक इस लाइफस्टाइल चैनल का प्रसारण आठ जुलाई 2020 से बंद कर दिया जाएगा. ये लाइफस्टाइल चैनल A+E Networks और TV18 ग्रुप का ज्वाइंट वेंचर था जिसे वर्ष 2016 में शुरू किया गया था.
नेटवर्क18 ग्रुप के ही एक अन्य चैनल रिश्ते सिनेप्लेक्स को आठ जुलाई से फ्री कैटगरी से हटाकर पेड कर दिया जाएगा. नेटवर्क18 ने कलर्स वाले हिंदी बजट पैक की कीमत 22 रुपए से बढ़ाकर 25 रुपए कर दी है. इसी का एचडी पैक 32 से 35 रुपए हो गया है.
उधर, टाटा स्काई पर अब तक कई न्यूज चैनल फ्री में देखने को मिलते थे. पर अब इन्हें पेड कर दिया गया है.
इस कैटगरी में सहारा समय, न्यूज एक्स, भारत समाचार, इंडिया न्यूज राजस्थान, इंडिया न्यूज गुजरात, इंडिया न्यूज पंजाब, इंडिया न्यूज हरियाणा न्यूज वर्ल्ड इंडिया, पत्रिका टीवी राजस्थान आदि चैनल शामिल हैं.
अगर नान न्यूज चैनलों को भी शामिल करें तो कुल 25 चैनल जो टाटा स्काई पर अभी तक फ्री थे, इन्हें पेड कर दिया गया है.
अन्य चैनल जो पहले फ्री थे, अब पेड कर दिए गए हैं, उनमें से कुछ प्रमुख के नाम इस प्रकार हैं- जय महाराष्ट्र, साधना टीवी, आहो म्यूजिक आदि.