Connect with us

Hi, what are you looking for?

सियासत

‘भक्त’ पत्रकार तवलीन सिंह के पत्रकार पुत्र पर मोदी सरकार ने गिराई गाज, ‘डिवाइडर इन चीफ’ लिखने की मिली सजा

Samar Anarya : पूरी दुनिया जानती है, हमेशा से, कि लेखक व पत्रकार आतिश तासीर पाकिस्तानी नेता सलमान तासीर और मोदीभक्त पत्रकार तवलीन सिंह के बेटे हैं. यह भी कि तवलीन और सलमान ने कभी शादी नहीं की और आतिश को तवलीन ने भारत में एकल माँ की तरह पाला। ज्ञात हो, सलमान पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के हक़ के लिए, ईशनिंदा कानून के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हुए थे।

अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने आतिश को 2000 में ‘पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन’ (भारतीय मूल) का प्रमाणपत्र दिया। मोदी सरकार ने इसे और आगे बढ़ाकर 2015 में उन्हें ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया स्टेटस दिया। फिर इस मई में आतिश ने मोदी को डिवाइडर इन चीफ (बाँटने वालों का सरगना) कहते हुए लेख लिख दिया।

मोदी सरकार को अचानक वह पता चल गया जो दुनिया हमेशा से जानती थी- तवलीन सिंह खुद लिखती रहती हैं- कि आतिश का बाप पाकिस्तानी मूल का था! उसने आतिश की ओवरसीज नागरिकता रद्द कर दी!

Advertisement. Scroll to continue reading.

अब, अगर मोदी सरकार सच बोल रही है तो भाजपा सरकारें भयानक अयोग्य हैं- देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं! वाजपेयी के समय पीआईओ और मोदी के समय ओसीआई देते वक़्त इनको पता ही नहीं चला कि उनके पिता कौन हैं? जांच क्या की थी फिर?

उनके प्रमाणन में जितने भी अधिकारी लगे थे- उनके पासपोर्ट पर हस्ताक्षर करने वाले तक- सबको तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए। और अगर मोदी सरकार झूठ बोल रही है (रिकार्ड देखते हुए संभावना यही ज़्यादा है)- तो ये हरकत उस स्तर की टुच्चई है जो गली के गुंडों तक पर नहीं शोभती, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को तो भूल ही जाइये!

Advertisement. Scroll to continue reading.

बाकी दुनिया भर में गज़ब खिल्ली उड़नी शुरू हो गई है! खुद तवलीन रो रही हैं, अपनी और अपनी भी माँ की उम्र बता रही हैं! टाइम के लेख रीट्वीट कर रही हैं!

बाकी क्या सोची थीं? धर्मांधों को चियरलीड करेंगी तो उनको कोई विशेष अधिकार मिल जायेगा?

Advertisement. Scroll to continue reading.

ज्ञात हो कि पत्रकार आतिश तासीर ने ‘टाइम’ मैग्जीन की कवर स्टोरी ‘डिवाइडर इन चीफ’ शीर्षक से लिखी थी जिसमें मोदी सरकार के क्रिया-कलापों की कड़ी आलोचना की गई थी.

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारवादी अविनाश पांडेय समर उर्फ समर अनार्या की एफबी वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement