मीडिया में अक्सर ऐसी घटनाएं घटित होती रहती हैं जो विवाद या फिर सुर्खियों का कारण बन जाती हैं. ख़ासकर तब ज़ब मामले महिला पत्रकारों से जुड़े हों तो लोग चटकारे लेकर बतंगड़ बनाते हैं. तीन महिला पत्रकारों से जुड़े रातोरात इतने वायरल हुए कि इससे जुड़े लोगों को माफ़ी मांगनी पड़ी या फिर विवाद हो गया.
BBC एंकर मरियम मोशिरी उस वक़्त सुर्खियों में आ गईं ज़ब एक लाइव रिकॉर्डिंग के दौरान कैमरे पर अपनी बीच की उंगली दिखा दी. पलक झपकते ही एंकर को एहसास हुआ कि कैमरा तो चालू है. दर्शकों ने उन्हें खूब ट्रॉल किया था. यहां तक की उन्हें अनप्रोफेशनल तक कहा गया था.
इंटरनेट पर यह वीडियो इस कदर वायरल हुआ की मोशिरी को दूसरे ही दिन दर्शकों से माफ़ी मांगनी पड़ी थी. उन्होंने कहा, ‘उलटी गिनती के दौरान मैं क्रू के साथ थोड़ा मजाक कर रही थी. बहुत खेद है कि यह प्रसारित हो गया.’ यह घटना 16 दिसंबर 2023 की है.
दूसरी घटना पटना की है. इसके केंद्र बिंदु थे मुख्यमंत्री और एक चैनल की पत्रकार. मुख्यमंत्री जी ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे मीडिया ने ही चटकारे ले-लेकर छापा.
मुख्यमंत्री साहेब पहले महिला एंकर सोमा चक्रवर्ती के करीब गए और सीधा कंधे पर हाथ रख मित्रवत हो गए. मित्रवत मुख्यमंत्री को लेकर महिला पत्रकार को कोई दिक्कत नहीं हुई.. काहे सीएम लोग कभी कभी तो किसी पर हाथ धरते हैं.. तभी तो महिला एंकर ने दो बार, ‘थैंक्यू… थैंक्यू’ कहा था.
बहरहाल, इस घटना ने CM नितीश की मुश्किलें बढ़ा दी थीं. कांड के बाद बिहार की भाजपा महिला विधायकों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. मोर्चा खोलने वाली महिला विधायकों में मुख्य नाम श्रेयसी सिंह और पूर्व डिप्टी सीएम रही रेणू सिंह ने सीएम का इस्तीफा तक माँग लिया था. मामला 2023 की 22 दिसंबर का था.
पाकिस्तान की मीडिया से आए दिन कोई ना कोई रोचक खबर सामने आती रहती है. एक पत्रकार चांद नवाब के वॉक थ्रू पर बजरंगी भाईजान जैसी मूवी तक बन चुकी है. वायरल होने के मामले में पाक पत्रकार कम नहीं हैं.
सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने लाइव रिपोर्टिंग के दौरान एक लड़के को थप्पड़ जड़ दिया था. इस वीडियो को जिसने भी देखा हंसी नहीं रोक पाया.
दरअसल यह लड़का महिला पत्रकार और कैमरे के फ्रेम के सामने आ गया था. जिसके बाद महिला रिपोर्टर उसकी कनपटी पर थप्पड़ जड़कर पूछती है, ‘क्या मसला है?.’ घटना 11 जुलाई 2022 की और पत्रकार का नाम मायरा हाशमी बताया जाता है.