लाकडाउन से निपटने के लिए मीडिया इंडस्ट्री ने सबसे आसान रास्ता खोजा है अपने इंप्लाइज की सेलरी काटने का. टाइम्स आफ इंडिया, इंडियन एक्सप्रेस, अमर उजाला, राजस्थान पत्रिका समेत कई मीडिया हाउसों से होते-होते यह चलन द हिंदू अखबार तक आ पहुंचा है.
भड़ास को मिले दो पन्नों की एक चिट्ठी के बारे में दावा किया गया है कि ये द हिंदू अखबार में सेलरी कट से संबंधित है.
पढ़ें आप भी-