लखनऊ और कानपुर के पत्रकार पारितोष मिश्र द राइसिंग न्यूज डॉट कॉम नाम से अपना खुद का न्यूज पोर्टल लेकर आ रहे हैं. कई बड़े अखबारों से लोगों ने नौकरी छोड़कर यहां ज्वाइन किया है. दैनिक जागरण के फोटोग्राफर गौरव बाजपेयी व कुलदीप सिंह भी यहां का हिस्सा बन चुके हैं. दैनिक जागरण लखनऊ में काम कर चुकीं पत्रकार साशा सौवीर भी इस पोर्टल से जुड़ चुकी हैं.
न्यूज पोर्टल ला रहे पारितोष मिश्र अमर उजाला कानपुर, दैनिक जागरण लखनऊ से लंबे समय तक जुड़े रह चुके हैं. इस पोर्टल TheRisingNews.com की तरफ से दावा किया गया है कि यहां खबर बिना देरी, तुरंत परोसी जाएगी. पोर्टल की डिजायनिंग, संचालन और खबरों का अपडेशन बेहद प्रोफेशनल ढंग से किया जाएगा. इसके लिए हर फील्ड के काबिल लोगों को जोड़ा जा रहा है.