तीन अगस्त दिन रविवार को जैसे ही देहरादून से टाइम्स आफ इंडिया ने अपना देहरादून एडिशन लांच किया, वैसे ही इस समाचार पत्र के दुश्मन भी सक्रिय हो गए हैं. अखबार की लांचिंग के बाद शहर में कुछ होर्डिंग भी इसके प्रचार प्रसार के लिए लगाए गए थे. इनमें एक होर्डिंग देहरादून के प्राइम राजपुर रोड में एनआईवीच (नेशनल इस्टीट्यूट आफ विजुवली हेंडीकेप्स) के सामने भी लगाया गया था लेकिन टीओआई के दुश्मन इस होर्डिंग को दो दिन भी बरदाश्त नहीं कर पाए.
चार अगस्त की रात को ही इस होर्डिंग को काले पेन्ट से पोत दिया गया. वह भी तब जबकि राजपुर रोड में रात भर गाड़ियां चलती हैं और पुलिस की गश्त रहती है. आखिर किसे इतना ज्यादा गुस्सा आया है टीओआई के देहरादून में कदम रखने पर जबकि इस अखबार का पहले से ही सिटी एडिशन तो निकल ही रहा था.
देहरादून से प्रवीण कुमार भट्ट की रिपोर्ट.