रिपब्लिक टीवी वाले अर्णब गोस्वामी को टीआरपी घोटाला में आरोपी नंबर 19 बनाया गया है. मुंबई पुलिस ने 1800 पेज की पूरक चार्जशीट दायर कर दी है. इसमें अर्णब गोस्वामी और इसके कई सहयोगियों को आरोपी बनाया गया है. इस चार्जशीट में कहा गया है कि टीआरपी घोटाले से टाइम्स नाउ चैनल को 431 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया गया.
चार्जशीट में कहा गया है कि अर्णब गोस्वामी ने पुलिस से स्वीकार किया कि बार्क का सीईओ पार्थो दासगुप्ता के साथ व्हाट्सएप बातचीत का आदान-प्रदान हुआ. पार्थो दासगुप्ता रिपब्लिक टीवी चैनलों को लाभ पहुंचाने के लिए बार्क से अर्णब गोस्वामी को गुप्त जानकारी लीक कर रहा था.
टीआरपी रेटिंग में अवैध रूप से हेरफेर से टाइम्स नाउ चैनल को 431 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. टीआरपी में हेरफेर की साजिश से रिपब्लिक को सबसे ज्यादा टीआरपी वाले चैनल के रूप में स्थान मिला. अर्णब ने पार्थो को टीआरपी में हेरफेर करने के एवज में अच्छा खासा भुगतान किया.
देखें पत्रकार नवीन कुमार की ये पूरी रिपोर्ट….