उज्ज्वल त्रिवेदी ने 92.7 big fm में Associate Creative Director के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. वे जल्द ही अगली पारी की घोषणा करेंगे. उज्जवल यहां दो साल से नेशनल प्रोग्राम देख रहे थे जिनमें ‘सुहाना सफ़र विद अन्नू कपूर’, ‘यादों का इडियेट बॉक्स’, ‘लम्हे विद मन्त्रा’ और ‘अर्थ’ जैसे शो शामिल हैं.
अनिल पांडेय ने जागरण समूह की वेबसाइट ‘नईदुनिया डॉट कॉम’ को अलविदा कह अब ‘अमर उजाला डॉट कॉम’ को ज्वाइन किया है. वे न्यूज हेड बनाए गए हैं. अनिल, एचटी डिजिटल, डीबी डिजिटल आदि में भी रह चुके हैं.
उधर, अंशुल कौशिक ने अपनी नई पारी की शुरुआत जनमत टुडे न्यूज़ चैनल के साथ की है. उन्हें दिल्ली एनसीआर की जिम्मेदारी दी गयी है. अंशुल दिल्ली के रहने वाले हैं और पिछले 5-6 सालों से मीडिया में कार्यरत हैं. उन्होंने अपनी पढाई माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल से की है.
Comments on “उज्ज्वल ने 92.7 big fm छोड़ा, अनिल पांडेय अमर उजाला डाट काम के न्यूज हेड बने, अंशुल की नई पारी”
thnks bhadas4 media and team….