Press club of India के अध्यक्ष उमाकांत लखेड़ा और महासचिव विनय कुमार कहने को तो वरिष्ठ पत्रकार हैं लेकिन इनके अंदर लोकतांत्रिक भावना तनिक भी नहीं है. भ्रष्टाचार और कदाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार निर्निमेष कुमार को सिर्फ इसलिए क्लब में आने से बैन कर दिया क्योंकि उन्होंने प्रेस क्लब आफ इंडिया के कर्मचारी द्वारा क्लब के भीतर से ठगी का रैकेट चलाए जाने के कारनामे का पर्दाफाश किया था.
सुनिए द हिंदू अखबार के वरिष्ठ पत्रकार निर्निमेष कुमार से पूरी बातचीत.
One comment on “प्रेस क्लब वाला लखेड़ा काहे लिए निर्निमेष को खदेड़ा? देखें वीडियो”
यानि प्रेस क्लब में सब कुछ ठीक नहीं है !!!
निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषी / दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।