एक बड़ी खबर समाचार प्लस चैनल लांच कराने वाले खोजी पत्रकार उमेश कुमार के संबंध में आ रही है. समाचार प्लस चैनल बंद होने के बाद लगातार डिजिटल व सोशल मीडिया के जरिए अपनी धमक बनाए हुए उमेश कुमार अब फिर से एक न्यूज चैनल के मालिक भी हो गए हैं. इस न्यूज चैनल का नाम है R9 टीवी.
आर9 न्यूज चैनल में एडिटर इन चीफ अमिताभ अग्निहोत्री हैं जो कभी समाचार प्लस में उमेश कुमार के साथ भी कार्यरत रहे हैं. अब फिर से जोड़ी साथ-साथ है.
बताया जा रहा है कि आर9 चैनल के निदेशक मंडल में आधा दर्जन लोग हैं जिसमें उमेश कुमार भी शामिल हो चुके हैं.
ज्ञात हो कि उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों से पंगा लेने वाले उमेश कुमार कई किस्म के मुकदमों को झेलते हुए जेल भी जा चुके हैं लेकिन टूटने की बजाय वे ताल ठोंककर अपनी बात अब भी कहते हैं. सोशल मीडिया के प्लेटफार्म्स का इस्तेमाल कर उमेश कुमार ने एक बड़ा समर्थक वर्ग तैयार कर लिया है. उनके फेसबुक पर एक एक वीडियोज कई कई लाख बार देख जा चुके हैं. वे कई डिजिटल न्यूज चैनलों का संचालन भी करते हैं. साथ ही बांग्ला भारत न्यूज चैनल भी संचालित करते हैं जो पश्चिम बंगाल केंद्रित रीजनल न्यूज चैनल है.
लाकडाउन में पहाड़ के लोगों की मदद कर उन्हें घर तक पहुंचाने के प्रयासों के लिए उमेश कुमार की सराहना हुई. वे उत्तराखंड सरकार की पोल पट्टी लगातार खोलने के काम में जुटे रहते हैं. उधर उत्तराखंड सरकार भी प्रतिशोध में मुकदमे दर मुकदमे लगाती जा रही है.
माना जा हा है कि आर9 चैनल के जरिए उमेश कुमार एक बार फिर उत्तराखंड और यूपी मेंं तहलका मचाएंगे.
Comments on “उमेश कुमार आर9 न्यूज चैनल के डायरेक्टर (न्यूज) और सीईओ बने”
News Kanpur shoot
जिला कोरिया छत्तीसगढ़
आर नाइन न्यूज़ चैनल मैं जुड़ना चाह रहा हूं
अच्छे और इमानदारी से काम करूंगा