मुंबई । वरिष्ठ पत्रकार उन्मेष गुजराथी को दैनिक दबंग दुनिया मुंबई का स्थानीय संपादक बनाया गया है। श्री गुजराथी को हिंदी दैनिक दबंग दुनिया का स्थानीय संपादक बनाये जाने पर पूरे समाचार पत्र में परिवर्तन होने की उम्मीद की जा रही है। उन्मेष गुजराथी सन् २००० से पत्रकारिता क्षेत्र में हैं। एशियन एज से पत्रकारिता का शुभारंभ करने के बाद श्री गुजराथी ने डे व्ह्यू, द फ्री प्रेस जर्नल जैसे अंग्रजी समाचार पत्रों में काम किया।
मराठी दैनिक लोकमत, पुढारी, सामना जैसे समाचार पत्रों में भी काम किया। उन्मेष गुजराथी को अब दैनिक दबंग के मुंबई संस्करण की संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। मराठी और अंग्रेजी के बाद अब हिंदी पत्रकारिता में श्री गुजराथी ने पदार्पण किया है। बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी तथा सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने की उनकी प्रवृत्ति होने के कारण दैनिक दबंग दुनिया की टीम में उत्साह का संचार हुआ है।