उपेंद्र राय के प्रधान संपादकत्व में भारत एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल पहली फ़रवरी को लाँच होगा। ये चैनल टाटा स्काई (जिसे अब टाटा प्ले कहा जाता है) पर 535 नंबर पर दिखेगा। डिश टीवी पर 671 नंबर पर यह चैनल उपलब्ध रहेगा। वीडियोकॉन डीटूएच पर 753 नंबर पर यह चैनल प्रकट होगा। एयरटेल डीटीएच पर भी जल्द ही यह दिखेगा।
चैनल की लांचिंग की तैयारियाँ जोरों पर है। एक फ़रवरी की शाम सात बजे एयरोसिटी दिल्ली के पास स्थित होटल अन्दाज़ देल्ही में लांचिंग कार्यक्रम रखा गया है। चैनल के चेयरमैन उपेंद्र राय ने देश के जाने माने लोगों को इस समारोह के लिए आमंत्रित किया है।