बड़ी खबर तहलका समूह से आ रही है। खबर है कि उपेन्द्र राय इस समूह के नए एडिटर इन चीफ और सीईओ बना दिए गए हैं। छेड़छाड़ केस के चलते तरुण तेजपाल की केडी सिंह के तहलका ग्रुप से पहले ही छुट्टी हो चुकी है। वो अपना शेयर लेकर अलग हो चुके हैं।
तरुण तेजपाल छेड़छाड़ प्रकरण के बाद के कई घटनाक्रम के चलते तहलका समूह संकट में आ गया। कई लोग छोड़ गए। सैलरी संकट समेत कई मुद्दे सामने आ गए। माना जा रहा है कि उपेन्द्र रॉय के आने से इस मीडिया हाउस को पुनर्जीवन मिलेगा। खबर ये भी है कि कई चैनल और अख़बार भी उपेन्द्र रॉय की अगुवाई में तहलका ग्रुप द्वारा लांच किए जायेंगे। फिलहाल इस घटनाक्रम से सहारा समूह के भीतर और बाहर के उपेन्द्र रॉय खेमे में हर्ष का माहौल है।
Comments on “उपेन्द्र राय तहलका ग्रुप के एडिटर इन चीफ और सीईओ बने”
ray saheb ko badhai ho nai zimmedari
अपुष्ट खबर है. एक समय जी न्यूज़ में ज्वाइन करने की ऐसी ही खबर आई थी .
SAHARA ME PRABHAV DALNE KE LIYE SUNIYOJIT SAMACHAR.
:)good news wishing all the sucess to Mr upender rai nad tehlka group