भाजपा नेता चिन्मयानंद का मसाज वीडियो फेसबुक पर अपलोड करना एक सपा नेता को भारी पड़ रहा है. उन्हें रोजाना जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. सपा नेता ने थाने जाकर मुकदमा दर्ज कराया है.
आगरा के सपा नेता विकास यादव ने छात्रा द्वारा चिन्मयानंद का मसाज किए जाने का वीडियो फेसबुक पर शेयर कर दिया. देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद सपा नेता को जान से मारने की धमकी मिलने का सिलसिला शुरू हुआ जो कई दिनों तक जारी रहा. सपा नेता को एक सप्ताह में जान से हाथ देने की बात फोन करने वाला कह रहा था.
फोन करने वाले ने धमकी में कहा कि अगर माँ बाप से प्यार हो तो फेसबुक पर शेयर की हुई वीडियो को डिलीट कर दो वरना पेट्रोल डालकर पूरे परिवार को आग लगा दिया जाएगा. इस धमकी से सपा नेता दहशत में आ गए. इसके बाद सपा नेता विकास यादव ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई.
विकास की लिखित तहरीर पर आगरा के थाना सिकन्दरा में चिन्मयानंद समर्थक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया. थाना सिकन्दरा पुलिस धमकी देने वाले युवक की जांच करने में जुटी है. विकास यादव थाना सिकन्दरा क्षेत्र के लवकुश विहार कॉलोनी में रहते हैं.