पत्रकार विद्युत प्रकाश मौर्य को पिछले दिनों कश्मीर पर रिपोर्टिंग के लिए सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान डाक्टर रामजीलाल जांगिड (पूर्व अध्यक्ष, हिंदी पत्रकारिता, आईआईएमसी) और अनुराधा प्रसाद (प्रमुख, न्यूज 24 चैनल) ने अपने हाथों से दिया. इस मौके पर हंसराज कालेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रिंसिपल डा. वी के क्वात्रा और डाक्टर प्रदीप माथुर (पूर्व अध्यक्ष, अंगरेजी पत्रकारिता, आईआईएमसी) भी मौजूद थे.
पत्रकार और एक्टिविस्ट राकेश सिंह को रायबरेली में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी दिवस पर ‘प्रभाष जोशी पत्रकारिता सम्मान’ से नवाजा गया.
दीपक कुमार झा ने नई पारी लाईव इण्डिया चैनल के साथ शुरू की है. उन्हें यहाँ एसाइनमेंट डेस्क पर असिस्टेंट प्रोड्यूसर बनाया गया है. लाईव इण्डिया ज्वाइन करने से पहले दीपक झा A2Z न्यूज में भी एसाइनमेंट पर कार्यरत थे. पिछले चार सालों से मीडिया में कार्यरत दीपक A2Z न्यूज से पहले सहारा समय में भी काम कर चुके हैं.
अभिषेक कुमार राय ने खबर मंत्र अखबार से इस्तीफा दे दिया है. वे इससे पहले टीवी100 न्यूज दिल्ली और न्यूज11 में काम कर चुके हैं. अभिषेक खबर मंत्र अखबार में रामगढ़ और गुमला डेस्क देखते थे.