अपराधी मीडिया मालिक छुट्टा घूम रहे, विज्ञापन एजेंट को तीन साल की जेल हो गई

Share the news

किसी अखबार या चैनल मालिक को आपने पेड न्यूज या छंटनी या शोषण या चोरी के मामले में जेल जाते आपने नहीं सुना होगा लेकिन एक विज्ञापन एजेंट को तीन साल की जेल की सजा इसलिए हो गई क्योंकि उसने अखबार में विज्ञापन छपवाकर उसका पेमेंट जमा नहीं कराया. विज्ञापन छपवा कर पैसे न जमा कराना अपराध है. उचित ही सजा मिली. लेकिन ऐसी सजाएं बड़े लोगों को अपराध में क्यों नहीं होती.

सारे के सारे चोर ब्लैकमेलर मीडिया मालिक धड़ल्ले से पेड न्यूज और छंटनी जैसे कुकर्म करते हैं लेकिन इनके खिलाफ कहीं कोई सुनवाई नहीं होती. लेकिन ये अखबार मालिक जब चाहें तब किसी भी विज्ञापन एजेंट या पत्रकार को जेल भिजवा दें, कोई भी आरोप लगाकर. इन ताकतवर मीडिया मालिकों से पुलिस वालों की सेटिंग किसी से छुपी नहीं है. लीजिए पढ़िए विज्ञापन एजेंट के तीन साल जेल वाली खबर….

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें, नई खबरों से अपडेट रहें: Bhadas_Whatsapp_Channel

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *