वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा के पिता डा. गिरेंद्र कुमार वर्मा का निधन हो गया. वे 84 साल के थे. वे रायपुर में प्राथमिक शाला के शिक्षक थे. वे रामकृष्ण मिशन रायपुर के पूर्व सचिव स्वामी आत्मानंद महाराज के भाई थे और मिशन के होम्योपैथिक अस्पताल को 40 साल अपनी सेवाएं देते रहे.
देशबंधु, बीबीसी और अमर उजाला जैसै मीडिया संस्थानों में वरिष्ठ पद पर काम कर चुके विनोद वर्मा की पिछले दिनों छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा एक साज़िश के तहत हुई गिरफ्तारी के दौरान पिता को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था और उनकी सर्जरी भी हुई थी. दो महीने बाद विनोद वर्मा को अदालत से तब जमानत मिली, जब पुलिस और सीबीआई जैसी एजेंसियां उनके विरुद्ध आरोपपत्र तक नहीं दायर कर सकीं. चर्चा यह भी है कि अगर छत्तीसगढ़ सरकार बिना बुनियाद के विनोद वर्मा को गिरफ्तार न करती तो उनके पिता डॉ गिरेंद्र कुमार वर्मा का फिलहाल अवसान नहीं हुआ होता.