टाइम्स ग्रुप के मालिक विनीत जैन का वो ट्वीट पढ़िए जो उन्होंने डर के मारे कुछ ही देर में हटा लिया

Share the news

सबसे उपर विनीत जैन की तस्वीर और उसके नीचे उनके द्वारा किया गया ट्वीट.

Priyabhanshu Ranjan : देश के सबसे बडे मीडिया ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर ने की RSS प्रमुख मोहन भागवत की गिरफ्तारी की मांग! चौंकिए मत। आप बिल्कुल सही देख रहे हैं। भारत के सबसे बडे मीडिया ग्रुप Bennett, Coleman & Co. Ltd ( The Times of India अखबार की parent company) के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन ने आज ट्वीट किया है-

“Head of ABVP/rss should be arrested for aiding and abetting a call for murder.Its not different from supari killing.”

विनीत जैन ने JNUSU अध्यक्ष Kanhaiya Kumar की हत्या के लिए इनाम घोषित किए जाने पर ये ट्वीट किया है। जब देश के सबसे बडे मीडिया ग्रुप का कर्ता-धर्ता सरकार में बैठे लोगों के खिलाफ खुलकर इस तरह की राय जाहिर कर रहा है, तो इसके मायने समझ रहे हैं न आप? TIMES NOW चैनल को TRP की दुकान बना देने वाले Arnab Goswami को अब वक्त रहते चेत जाना चाहिए। विनीत जैन उनके मालिक हैं। जी हां, अर्णब टाइम्स ग्रुप में काम करने वाले कर्मचारी हैं!

विनीत जैन टाइम्स ग्रुप के मालिक हैं। उन्होंने सरेआम ट्वीट किया है। दफ्तर में नहीं बोला। इसका खेल समझने की कोशिश कर रहे हैं। इस ट्वीट से आम लोगों में तो यही धारणा बनेगी कि विनीत जैन ने सरकार के खिलाफ स्टैंड लिया है। पता नहीं हकीकत क्या है! पर रहस्य तब गहरा जाता है जब कुछ देर बाद ही विनीत जैन (MD, The Times of India group) ने ये ट्वीट हटा लिया है। अब सवाल है, किसके दबाव में?

युवा पत्रकार प्रियभांशु रंजन के फेसबुक वॉल से.



भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *