नागौर जिले के वरिष्ठ पत्रकार विनोद कुमार गौड़ ने दैनिक भास्कर को अलविदा कह दिया है। वे अब राजस्थान की प्रमुख न्यूज़ मैगजीन राजस्थान डायरी के संपादक का पद संभालेंगे। राजस्थान डायरी के साथ यह उनकी दूसरी पारी है।
अब तक विनोद कुमार गौड़ दैनिक भास्कर के लिए कुचामन सिटी में ब्यूरो चीफ के पद पर काम कर रहे थे।
ब्यूरो चीफ के रूप में उन्होंने वर्ष 2015 से 2020 तक कार्य कर रिपोर्टिंग में कई नवाचार किए और राष्ट्रीय स्तर पर उनकी स्टोरीज सराही गई। इससे पूर्व वे 2014 से 2015 तक राजस्थान पत्रिका नागौर में डेस्क प्रभारी के पद पर भी कार्यरत रहे।
मूलतः नागौर जिले के रहने वाले विनोद कुमार गौड़ पिछले 19 सालों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने 2001 में पत्रकारिता में कदम रखा था, तब वे नागौर के मौलासर कस्बे में राजस्थान पत्रिका के संवाददाता नियुक्त किए गए थे।
इसके बाद वे डिजिटल पत्रकारिता में उतरे और नागौर लाइव व सीकर लाइव जैसे संस्थान की स्थापना की ओर संस्थापक संपादक के रूप में कार्य किया। वर्ष 2012 से 2014 तक न्यूज मैगजीन राजस्थान डायरी के कार्यकारी संपादक बने। उसके पहले विद्यार्थी जीवन से गौड़ लेखन में सक्रिय रहे हैं।