विवेक दुबे ने भास्कर को गुड बाय बोल जागरण ज्वाइन किया… पिछले 2 साल से दैनिक भास्कर उदयपुर में सेवाएं दे रहे विवेक दुबे ने जागरण दिल्ली ज्वाइन कर लिया है। विवेक इससे पहले नेशनल दुनिया में सेंट्रल डेस्क पर काम कर चुके हैं।
दैनिक भास्कर में दो साल एजुकेशन, बिजली, कला, आर्ट एंड कल्चर, टूरिज्म में बतौर रिपोर्टर थे। जागरण में वे अब डेस्क में जिम्मेदारी निभाएंगे। विवेक आईआईएमसी 2013-14 हिंदी पत्रकारिता से पास आउट हैं। दैनिक भास्कर में आरएसएस से जुड़ी कई ब्रेंकिंग खबरें की जो ऑल इंडिया प्रकाशित हुई।