जनता टीवी से दो लोगों के इस्तीफे की सूचना है. ये हैं विवेक तिवारी और दिनेश त्रिपाठी.
विवेक तिवारी 20 वर्षों से मीडिया में हैं और कई चैनलों में काम कर चुके हैं. वे जनता टीवी में मात्र दो महीने ही रह पाए.
दिनेश त्रिपाठी दैनिक आज, हिंदुस्तान, दैनिक प्रभात, न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया, टीवी 24 आदि मीडिया संस्थानों में कार्यरत रहे. वे भी जनता टीवी में सिर्फ 2 महीने रह सके.
बताया जाता है कि जनता टीवी की कार्यशैली ठीक ना होने के कारण दोनों पत्रकारों ने एक साथ चैनल को अलविदा कह दिया.
ये दोनों पत्रकार जनता टीवी के लखनऊ ब्यूरो में काम कर रहे थे.