शहडोल। नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी के आत्महत्या मामले में पुलिस ने दो पत्रकारों समेत चार लोगों पर दुष्प्रेरणा का मामला दर्ज किया है। एक अन्य व्यापारी हरिमोहन बिजपुरिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को मामले में सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसे मृत्यु पूर्व व्यापारी ने लिखा था।
गौरतलब है कि बीते दिनों एक प्रतिष्ठित व्यापारी ने आत्महत्या कर ली थी। उसने एक मृत्यु पूर्व पत्र भी लिखा था। बताया जाता है कि इस पत्र में कई ऐसे तथ्य थे जो मामले से जुड़े हुए हैं फिलहाल पुलिस तफ्तीश में जुटी है।