प्रकाश के रे-
चिलकॉट रिपोर्ट (2016) में ख़ुलासा हुआ था कि इराक़ में अमेरिका-ब्रिटेन-नाटो के क़ब्ज़े के ख़िलाफ़ बढ़ते विद्रोह को रोकने के लिए जॉर्ज बुश व टोनी ब्लेयर टीवी पर स्पोर्ट्स और सीरियल दिखाने का सुझाव दे रहे थे.
विकीलीक्स ने 2010 में बड़ी संख्या में युद्ध संबंधी दस्तावेज़ों के सार्वजनिक करने के क्रम में सीआइए के एक दस्तावेज़ का ख़ुलासा किया था, जिसमें फ़्रांस, जर्मनी और यूरोपीय देशों में अफ़ग़ानिस्तान पर क़ब्ज़े के ख़िलाफ़ बनते जनमत का मन बदलने के लिए अफ़ग़ान औरतों की मुश्किलों के बारे में उन कार्यक्रमों में उन्हें शामिल कराने का सुझाव था, जिनके अधिकतर दर्शक महिलाएँ हों.
इस रणनीति के पीछे समझ यह थी कि मार्मिक अनुभवों को सुनकर यूरोपीय महिलाओं का मन बदल जाएगा और जनमत का झुकाव अमेरिका-नाटो सेना के पक्ष में हो जाएगा. बहरहाल, कितना इतिहास पढ़ा और समझा जाए, अफ़ग़ान युद्ध पर ‘वार मशीन’ Netflix पर है, वही देखा जाए.